हजारीबाग : दिशा की बैठक के बाद बाहर निकलने पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि विकास का जो प्रतिवेदन बैठक में सामने आया है वह बड़ा ही निराशाजनक है। विशेषकर भवन प्रमंडल में व्याप्त भ्रष्टाचार और जल जीवन मिशन में बहुत खराब प्रगति हजारीबाग जिले का है।
पूर्व की बैठकों में भी यह बात उभरकर सामने आई है लेकिन अभी तक इसके सुधार की दिशा में कोई सकारात्मक निदान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि हजारीबाग जिले के परफॉर्मेंस पर सरकार को विशेष ध्यान देना होगा और जिले के पदाधिकारी को टाइट करना होगा तभी योजनाएं धरातल पर बेहतर तरीके से क्रियान्वित होगी और जनहित में अच्छा कार्य हो पायेगा।