Tuesday, March 11, 2025
HomeNewsJNPS में मनाई गई संविधान सभा, संविधान रक्षा संकल्प

JNPS में मनाई गई संविधान सभा, संविधान रक्षा संकल्प

झारखंड नेशनल पब्लिक स्कूल साधनापूरी बरही में मंगलवार को संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर सुनील कुमार दत्ता ने विस्तार से संविधान निर्माण की प्रक्रिया को बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सभा का चुनाव भारतीय संविधान की रचना के लिए किया गया था । ब्रिटेन से स्वतंत्र होने के बाद संविधान सभा के सदस्य ही प्रथम संसद के सदस्य बने ।1925 ईस्वी में महात्मा गांधी की अध्यक्षता में कॉमनवेल्थ आफ इंडिया बिल प्रस्तुत किया गया । जिसने भारत के लिए संवैधानिक प्रणाली की रूपरेखा प्रस्तुत करने का प्रयास किया ।जबकि इसके पूर्व स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान पहली बार संविधान सभा की मांग 1895 ईस्वी में महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक के द्वारा उठाई गई ।1938 ईस्वी में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी संविधान सभा बनाने की मांग अंग्रेजों के समक्ष रखी।

भारतीय संविधान भारतीयों के द्वारा बने इसकी लंबी मांग को देखते हुए जब द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों को लगा कि अब हम अपने उपनिवेशों पर अधिकार कायम नहीं रख पाएंगे और भारतीयों के स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा पुरजोर आंदोलन करने के पश्चात बाध्य होकर 1946 ईस्वी में अंग्रेजों के द्वारा कैबिनेट मिशन भेजा गया। भारतीय संविधान की रूपरेखा तैयार करने के लिए संविधान सभा का निर्माण करने हेतु 6 दिसंबर 1946 ई को भारतीय संविधान सभा का गठन किया गया। मौके पर सभी बच्चों ने संविधान सुरक्षा का संकल्प लिया। मौके पर सुशील कुमार, प्रमोद कुमार, शब्बा अहमद, बिलासिनी राय,शांति राणा, बेबी मुस्कान, रोशनी खातून , शहरीन प्रवीण, प्रियंका कुमारी ,सुजीत कुमार ,मुस्कान परवीन ,शबाना खातून सहित विद्यालय के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular