- विधायक ने दिए अस्पताल में सुधार के निर्देश एवं अनुपस्थित डॉक्टर और कर्मी से स्पष्टीकरण मांगने को किया निर्देशित
Chauparan News : सामुदायिक अस्पताल चौपारण में बुधवार को विधायक मनोज यादव ने चिकित्सा प्रभारी व चिकित्साओं संग बैठक की। इस दौरान अस्पताल की व्यावस्था एवं मरीज को मिलने वाली सुविधा पर विशेष रूप से चर्चा हुई। विधायक ने प्रखण्ड के सभी 17 स्वास्थ्य उपकेंद्र में ओपीडी का नियमित संचालन करने, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व कर्मी की उपस्थिति नियमित रहने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
अनुपस्थित डॉक्टर व कर्मियों से स्पस्टीकरण मांगने की बात कही। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने चौपारण में अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड जांच, गुरुवार को ओपीडी में एक महिला डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति, ओपीडी में कार्यरत डॉक्टर की जानकारी के लिए सूचना पट्टा लगाने, ईसीजी मशीन को सुचारू रूप से चलाने की मांग की गए। वही हॉस्पिटल में 15 वर्षो से कार्यरत प्रबंधक जागेश्वर शर्मा पर शिकायतों की झड़ी लग गई। चिकित्सा प्रभारी ने सभी बिंदुओं पर जल्द अमल करने की बात कही।
बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, जीप सदस्य राकेश रंजन, आरती कौशल, मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेन्द्र रजक, पूर्व अध्यक्ष राजदेव यादव, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी, भाजपा नेता सुनील सिंह, आशीष सिंह, विकास यादव, सुमन सिंह, बिराज रविदास, मुखिया सुनीता देवी, पप्पू रजक, प्रतिनिधि बिनोद सिंह, प्रभारी मुखिया प्रवीण सिंह, प्रतिनिधि कैलाश पासवान, समिति सदस्य जनार्दन सिंह, सहदेव प्रसाद यादव, चिकित्सा प्रभारी भुनेश्वर गोप, चिकित्सक डॉ योगेंद्र सिंह, सतीश सिंह, डॉ फरहाना महफूज, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ सरवर हसन, डॉ रविकांत पांडेय, डॉ पंकज मेहता एवं डॉ दिनेश कुमार एकलब्य समेत कई अन्य अस्पतालकर्मी मौजूद थे।