Saturday, January 18, 2025
HomeLatest NewsChauparan News : विधायक के सौजन्य से उपलब्ध कराया गया कंबल, प्रमुख...

Chauparan News : विधायक के सौजन्य से उपलब्ध कराया गया कंबल, प्रमुख प्रतिनिधि ने किया वितरण

  • सुख दुःख के साथी है मनोज यादव, जनता से जुड़े रहते है : उदय राणा

Chauparan News : चौपारण प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा ने गंगाआहार में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। श्री राणा ने कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुए बरही विधायक मनोज कुमार यादव के द्वारा जरूरतमंदों के लिए कंबल उपलब्ध कराया गया था। मालूम हो कि बीते कुछ दिन पूर्व ही गंगाआहार में ठंड और बीमारी से अलग अलग परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी।

सूचना पाकर शनिवार को गंगाआहार पहुँचे विधायक ने शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की थी और कंबल देने की बात कही थी। उदय राणा ने कहा कि मनोज यादव सुख दुःख के साथी है। वे हमेशा जनता से जुड़े रहे है। इधर कंबल पाकर ग्रामीणों में खुशी की लहर थी। मौके पर प्रभु चद्रवंशी, रमेश भुइँया, कपील साव, लालजी साव, महेश भुईया, प्रदीप राम, ललित भुईया सहित अन्य लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular