- चौदह माह पहले हुआ शिलान्यास फांक रहा है धूल
- तमासिन आने जाने वाले पर्यटकों को जर्जर सड़क से जाना पड़ता है भद्रकाली मंदिर
Chatra News: तमासिन जलप्रपात से मां भद्रकाली मंदिर को जोड़ने वाली सड़क का हक खस्ता है,जिससे हजारीबाग,चौपारण,इटखोरी तरफ से तमासिन आने जाने एवं तमासिन से भद्रकाली जाने वालों को जर्जर सड़क की सैकड़ो गड्डो से होकर गुजरना पड़ता है।बताते चलें कि माँ भद्रकाली से तुलबुल होते तमासिन जलप्रपात की दूरी मात्र दस किलोमीटर है,और इस दस किलोमीटर सड़क की मरम्मती का कार्य आर ई ओ विभाग द्वारा एक वर्ष पहले ही निविदा निकाला गया,निविदा की प्रक्रियाएं भी सम्पन्न हुआ लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी संवेदक की लापरवाही कहें या आर ई ओ विभाग की उदासीनता की चौदह माह बीतने के बाद भी सड़क का कार्य नहीं किया गया।
बताते चलें कि तुलबुल पंचायत एवं बेंगोकला पंचायत के हजारों ग्रामीणों का इटखोरी बाजार से कार्य होता है तथा इटखोरी से तुलबुल की दूरी इस रास्ते से मात्र दस किलोमीटर है और यदि तुलबुल से कान्हाचट्टी से पीतीज होते इटखोरी जाते हैं तो 30 से 35 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है।ग्रामीणों ने बताया कि शीघ्र यदि सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन भी करेंगे।
इस सड़क का कार्य भी प्रारम्भ किया गया था कुछ दूर गार्डवाल का काम भी हुआ था।लेकिन कुछ लोगो का मानना है कि इस सड़क की मरम्मती कार्य पर वन विभाग ग्रहण लगा दिया है।ग्रामीणों का कहना है कि जो पूर्व में सड़क बनी है उसमें आखिर वन विभाग क्यों बाधा बनती है।ग्रामीण आदित्य यादव ने कहा कि सड़क बनने से तमासिन आने जाने वालों को सहुलियत होगी।जर्जर सड़क पर चलना मौत के मुंह में जाने के बराबर है।
अक्टूबर 2023 में किया गया था सड़क का शिलान्यास:-तुलबुल से नगवां तक कि जर्जर पक्की सड़क का शिलान्यास माननीय मंत्री जी के द्वारा अक्टूबर 2023 में ही किया गया था।लेकिन चौदह महीने बीतने के बाद भी संवेदक ने कार्य प्रारंभ नहीं किया।इस कार्य को आर ई ओ विभाग के द्वारा करवाया जा रहा है एवं संवेदक विजय सिंह हैं।
वनविभाग ने सड़क की मरम्मती पर लगाया है ग्रहण:-उक्त सड़क की मरम्मती कार्य पर वन विभाग एन ओ सी के चक्कर मे ग्रहण लगा रखा है।उक्त सड़क उतरी वन प्रमंडल में पडता है।आर ई ओ विभाग से जानकारी लेने के बाद पता चला है कि जिसमे कार्य प्रारंभ करना था उसमें एन ओ सी के चक्कर मे कार्य रोका गया है और एन ओ सी के लिए अप्लाई भी कर दिया गया है,एन ओ सी मिलने क़वे साथ ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।तब तक सड़क की मरम्मती का कार्य अधर में लटका पड़ा है।