Thursday, April 24, 2025
HomeLatest NewsChatra News: जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी व कॉलेजों को भेजा...

Chatra News: जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी व कॉलेजों को भेजा गया निमंत्रण पत्र, जिला युवा महोत्सव 15 को, 11 स्पर्धाएं होगी

  • जिला युवा महोत्सव की लगभग सभी तैयारी कर ली गई है पूर्ण : तुषार रॉय

Chatra News: चतरा जिला स्तरीय युवा महोत्सव आगामी 15 दिसंबर रविवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन हॉल चतरा में सुबह 9 बजे से आयोजित होगा। महोत्सव का विधिवत उद्घाटन जिले के उपायुक्त श्री रमेश घोलप द्वारा किया जाएगा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी जिला क्रीड़ा पदाधिकारी तुषार राय ने दी है। उन्होंने बताया कि जिले में रहने वाले सभी स्कूल कॉलेज के 15 से 29 वर्ष तक के युवा इसमें शामिल हो सकेंगे। महोत्सव में शामिल होने के लिए जिले के सरकारी, गैर सरकारी एवं सभी कॉलेजों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। महोत्सव में 11 विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम आने वाले को सात हजार, द्वितीय स्थान लाने वाले को पांच हजार व तृतीय स्थान लाने वाले को तीन हजार रुपया नकद पुरस्कार दिया जाएगा। कुल 11विभिन्न स्पर्धाओं में सफल होने वाले केवल प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ी को प्रमंडल में 16 दिसंबर को होने वाले इवेंट में भेजा जाएगा। प्रमंडल के बाद राज्य स्तर पर भी स्क्रीनिंग होगी। इसमें अंतिम रूप से चयनित होने वालों को 11 जनवरी 2025 को दिल्ली भारत मंडप में होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होने का मौका मिलेगा।

ये इवेंट होंगे साइंस मेला के साथ गीत, पेंटिंग, फोटोग्राफी, फोटोग्राफी वर्कशॉप, वाद विवाद, लेखन व संस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम ( एकल और समूह में गीत संगीत, नृत्य व अन्य) आयोजित किए जाएंगे।

जिला युवा महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। जिला खेल विभाग के साथ नेहरू युवा केंद्र व एनएसएस संयुक्त रूप से इसका आयोजन कर रहा है। जिले के सभी इलेक्ट्रिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधु समेत सभी आम नागरिक सादर आमंत्रित हैं। :- जिला क्रीड़ा पदाधिकारी तुषार राय

RELATED ARTICLES

Most Popular