- हमारे किसी भी पुत्र का JSSC CGL में नहीं हुआ हैं चयन
- मुकेश भोगता ने परीक्षा में बैठा ही नहीं तो कैसे चयन हो गया
- सिकंदर भोगता परीक्षा दिया, लेकिन उनका नहीं हुआ है चयन
Chatra News: इन दिनों सोशल मीडिया में लगातार “पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता के दो बेटा का जेएसएससी सीजीएल में हुआ चयन से संबंधित” पोस्ट किया जा रहा है. इस पर पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने बयान दिया है. कहा कि हमारे किसी भी पुत्र का JSSC CGL में चयन नहीं हुआ है. बिना तथ्य के कुछ लोग सोशल मीडिया पर चयन से संबंधित पोस्ट डाल रहे है.
हमारे छवि खराब करने की साजिश की जा रही हैं. छवि धूमिल करने वालों पर कारवाई की जाएगी. वही दूसरी ओर मुकेश भोगता से दूरभाष पर बात करने पर कहा कि जब मैं जेएसएससी सीजीएल का फॉर्म ही नहीं भरा और न परीक्षा ही दिया तो कैसे चयन हो जायेगा. हमारे पिता का छवि खराब करने की साजिश की जा रही है. पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता और उनके पुत्र मुकेश भोगता ने लोगो से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कहीं हैं. भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया में डाले जा रहे हैं.