Monday, March 10, 2025
HomeLatest NewsChatra News: धान अधिप्राप्ति योजना से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की...

Chatra News: धान अधिप्राप्ति योजना से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक

  • 15 दिसंबर से किसान अपने धान को पैक्स में बेच सकते हैं।
  • धान अधिप्राप्ति हेतु कुल 31 पैक्सो का किया गया चयन
  • प्रत्येक क्विंटल के दर से किसानों को मिलेंगे 2400 रुपया

Chatra News: समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की गई।

बैठक में बताया गया कि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में राज्य मुख्यालय द्वारा जिला हेतु डेढ़ लाख क्विंटल धान क्रय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विदित हो कि धान अधिप्राप्ति हेतु अधिकतम सीमा प्रति किसान 200 क्विंटल तक निर्धारित है तथा क्रय के समय फसल उत्पाद में 17 प्रतिशत से अधिक की नमी न रहे। बैठक में उपायुक्त के द्वारा विगत विपणन वर्ष में जिला अंतर्गत पैक्स के माध्यम से धान क्रय प्रक्रिया का प्रखंड वार समीक्षा कर, इस विपणन वर्ष में धान क्रय से संबंधित समस्त कार्य योजना की पूरी जानकारी विभागीय पदाधिकारी से प्राप्त की गई ।

बैठक में मौजूद संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि किसानों को पैक्स में ही धान विक्री करने के लिए प्रेरित करें, सरकार द्वारा समर्थित मूल्य में अपना उत्पादन बेचें तथा बिचौलियों से सावधान रहें। इसके अलावा बैठक में पैक्स में अधिप्राप्ति उपरांत भंडारण हेतु गोदाम की उचित व्यवस्था व साफ-सफाई के अलावे वजन मशीन, नमी जांचने से संबंधित मशीन आदि की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की गई।

पैक्स के लिए कुल 38 प्राप्त आवेदनों में से सर्वसम्मति से 31 पैक्सो का चयन किया गया। उपायुक्त ने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि बिचौलियों के चक्कर में ना परे सरकार द्वारा प्रति क्विंटल पर 2300 रुपया और 100 रुपया बोनस के रूप में कुल 2400 रुपया दिया जाएगा। धान अधिप्राप्ति से संबंधित सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। 15 दिसंबर से किसान अपने धान को पैक्स में बेच सकते हैं। आगे उन्होंने चयनित सभी पैक्सों को कहा किसी भी प्रकार की शिकायत अगर प्राप्त होती है तो नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में उपायुक्त के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को कृषक मित्र सहित कृषि विभाग के अन्य क्षेत्रीय कर्मियों के माध्यम से किसानों के बीच धान अधिप्राप्ति से संबंधित पूरी जानकारी प्रचारित करने तथा संबंधित पोर्टल पर अधिक से अधिक किसानों का निबंधन सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार , जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनिंदर भगत, कृषि पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular