- गोदाम इन्वेस्टर पर अभिकर्ता ने लगाया भयादोहन का आरोप, मंडल प्रबंधक को किया पत्राचार, कार्रवाई की मांग
Chatra News: भारतीय खाद्य निगम (पीडब्ल्यूएस) गोदाम के अनाज की काला बाजारी के लिए धर्मकांटा से छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे अभिकर्ता और वाहन चालको में आक्रोश व्याप्त है। चालको ने गोदाम के बाहर अपने-अपने वाहन खड़े कर अधिकारियों के समक्ष अनाज का वजन कराने की मांग किया है। उनका आरोप है कि गोदाम इंवेस्टर के कहने पर इंचार्ज ने धर्मकांटा से छेड़छाड़ किया है। जिसकी वजह से उनका अनाज का वजन कम दिख रहा है। प्रत्येक वाहन से 80 से सौ किलो तक वजन कम बता रहा है।
अभिकर्ता के प्रतिनिधियो का आरोप है कि बुधवार की शाम अभिकर्ता को पीडब्ल्यूएस गोदाम में एक ट्रक पर 100 किलो अनाज कम होने की शिकायत मिली। जिसके बाद अभिकर्ता के प्रतिनिधि गोदाम पहुंचे। जहां दुबारा कांटा पर वजन कराया गया। जिसमें सिर्फ 20 किलो अनाज कम मिला। इधर मामले की जानकारी मिलते ही परिवहन एवं हथलन अभिकर्ता संतोष कुमार सोनी ने गोदाम इंवेस्टर निरंजन अग्रवाल पर भयादोहन का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गोदाम और ठिकेदार दोनो वही रहना चाहते है। इसके लिए तरह-तरह का अड़चन लगा रहे है, ताकि वे खाद्यान की ट्रांसपोर्टिंग छोड़ दे और स्वयं ले ले। इस बाबत उन्होंने भारतीय खाद्य निगम के धनबाद मंडल प्रबंधक को पत्राचार किया है।
अभिकर्ता का आरोप है कि गोदाम के इंवेस्टर अनाज की कालाबाजारी कर रहा है। एक गाडी पर 80 से 100 किलो तक की चोरी की जा रही है। जिसे बाहर मनमानी दर से बेचा जा सके। अनाज वजन में जब चोरी पकडी गई तब इंवेस्टर द्वारा कभी कंप्यूटर खराब, कभी धर्मकांटा खराब, कभी नेटवर्क में खराबी का बहाना बनाकर जान बूझ कर काम में बाधा डालने का प्रयास किया जा रहा है। इंवेस्टर ने गोदम के बाहर ताला लगा कर गोदाम को बंद कर दिया है। जिसकी वजह से अनाज से लदा लगभग 27 ट्रक जो गोदाम के बाहर रोड़ पर खड़ी है। जिससे अनाज चोरी की चिंता सता रही है। गोदाम इंचार्ज कैलाश पांडेय ने कहा कि बुधवार को मैं शादी में गया हुआ था। गोदाम का सारा कामकाज ठीक-ठाक चल रहा था। ग्रोस वजन में कम आ रहा था। जब वाहन की जांच की गई, तो 20 किलो कम अनाज पाया गया।