Chalkusha News: प्रखंड के ग्राम पंचायत मसकेडीह में छात्र छात्राओं के बीच अल-मदद ग़ौस ए आज़म ट्रस्ट मसकेडीह मदरसा दारुल-उलूम ग़ौस-ए-आज़म के छात्रों और गौसिया गर्ल्स हाई स्कूल के जरूरत मंद छात्र-छात्रों के बीच ठंड को देखते हुए ऊनी के गर्म कपड़े नहीं थे। वैसे लोगों को अलहम्दुलिल्लाह अल-मदद गौस ए आज़म ट्रस्ट के द्वारा वितरण किया गया।
मौके पर दारूल उलूम गौस आजम के प्रिंसिपल हज़रत अलमा अलहाज मुफ्ती आलम नूरी मिस्बाही साहब और ट्रस्ट के अध्यक्ष मौलाना सेराजुद्दीन नईम सदाकत फैजुल्लाह इत्यादि लोग उपस्थित थे।