Tuesday, July 1, 2025
HomeLatest Newsकेनरा बैंक ने खैरातरी गांव पहुंचकर दर्जनों ग्रामीणों के खाता खोलें,...

केनरा बैंक ने खैरातरी गांव पहुंचकर दर्जनों ग्रामीणों के खाता खोलें, बैंकिंग की जानकारी दी

Barkagaon News : बड़कागांव में संचालित केनरा बैंक Canara Bank शाखा की ओर से ग्रामीणों को स्मृद्ध बनाने के लिए अंतिम व्यक्ति को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने का काम का शुरूआत किया गया है। बड़कागांव केनरा बैंक प्रबंधक शशि कुमार बागे के नेतृत्व में बैंक कर्मियों के द्वारा खैरातरी गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों का टैब मशीन से दर्जनों खाता खोला गया तथा तुरंत खाता नंबर मुहैया कराया गया।

इस दौरान केनरा बैंक में उपलब्ध चालू खाता, बचत खाता , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना , प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, जनधन योजना खाता ,सामान्य बचत खाता ,केसीसी मुद्रा लोन सावधि खाता ,हाउसिंग लोन के अलावा अन्य लोन से संबंधित विकास योजनाओं की भी जानकारी ग्रामीणों को दी गई। मौके पर उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से बैंक प्रबंधक शशि कुमार बागे, प्रधान कैशियर मृत्युंजय कुमार, कामेश्वर महतो, सहेस कुमार, रामचंद्र महतो, निरज कुमार ,यशोदा कुमारी, कुंती कुमारी का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular