BPSC Success Story: हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड, ग्राम डाढ़ा निवासी हिमांशु रंजन, पिता श्री इन्द्रनाथ प्रसाद कुशवाहा का चयन 69वीं बी पी एस सी (BPSC) में हुआ है। उन्होंने 201वाँ रैंक हासिल किया है। उनके चयन होने की खबर जैसे ही उनके चाहने वालों को मिली, बधाई देने वालों का तांता लग गया। बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास था कि अच्छा रिजल्ट होगा। मुझे लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर का पद मिला है । उन्होंने कहा कि छात्र आत्मविश्वास रखें और सही रणनीति बनाएं तो कोई भी लक्ष्य को हासिल कर सकता है। अब मेरी कोशिश होगी कि समाज के भलाई का काम करूं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा गांव से शुरू हुई उसके पश्चात 10वीं और 12वीं की पढ़ाई सैनिक स्कूल तिलैया, कोडरमा में की।
हिमांशु ने संत कोलंबस महाविद्यालय से इंग्लिश ऑनर्स में स्नातक और विनोबा भावे विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर किया है। उसके बाद चाणक्य आई ए एस अकादमी हजारीबाग से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की। हिमांशु के पिता श्री इन्द्रनाथ प्रसाद कुशवाहा किसान हैं, जबकि माता श्रीमती संजू देवी गृहिणी। हिमांशु अपनी सफलता है श्रेय अपने माता पिता एवं अपने शिक्षकों को देते है।
हिमांशु ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे लगातार मेहनत, सही दिशा में पढ़ाई और अपने परिवार व गुरुओं का मार्गदर्शन मुख्य कारण हैं। उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता ने हर मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया और मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मेरे गुरुओं ने मुझे सही मार्ग दिखाया, जिसके कारण आज मैं इस मुकाम पर पहुंच सका हूं।”
हिमांशु ने युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि असफलताओं से डरने की बजाय उन्हें सीखने का मौका समझना चाहिए। मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
उनकी इस सफलता पर पूरे ग्राम डाढ़ा के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। क्षेत्र के बुद्धिजीवियों और ग्रामीणों ने हिमांशु और उनके परिवार को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।