Bishnugarh News: कुड़मालि भाखि चारि आखड़ा के तत्वावधान में टेकलाल महतो डिग्री कॉलेज में चार दिवसीय कुड़मालि भाषा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। 26 दिसंबर से शुरू हो रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 29 दिसंबर को होगा।
जानकारी देते हुए पूर्व जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह पटेल ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः आवासीय होगा। जिसमें अनुभवी प्रशिक्षक कुड़मालि भाषा का प्रशिक्षण देंगे। इसमें भाग लेने के इच्छुक लोगों से उन्होंने शीघ्र रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।