Barhi News: आधुनिक युग में कई ऐसे गांव है, जहां मोबाइल नेटवर्क आज भी काम नहीं करता है। वैसे गांव के ग्रामीणों को मोबाइल से बात करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह मामला बरही प्रखंड मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित पोड़ैया गांव की है जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण गांव वालों के लिए मोबाइल नेटवर्क चुनौती बनी हुई है। इस आधुनिक युग में गांव – गांव मोबाइल नेटवर्क पहुंचाने का दावा अलग – अलग कंपनी करती है, उनका दावा इस गांव में खोखली नजर आ रही है। बता दें कि पोड़ैया गांव पहाड़ी इलाका होने के कारण दूर – दूर तक मोबाइल टावर नजर नहीं आता है। गांव में रह रहे ग्रामीणों को अगर किसी रिश्तेदार या बाहर पढ़ाई कर रहे बच्चों से बात करनी होती है तो उन्हें घर के छत पर चढ़कर या घर के बाहर जाकर बात करना पड़ता है, तब जाकर कहीं उनकी बात हो पाती है।
कई वर्षों से है मोबाइल नेटवर्क की समस्या
गांव के युवा समाजसेवी कल्याण कुमार यादव ने बताया कि पोड़ैया में सबसे ज्यादा दिक्कत मोबाइल नेटवर्क की है। नेटवर्क की समस्या कई वर्षों से चला आ रहा है। गांव में किसी भी मोबाइल कंपनी का नेटवर्क काम नहीं करता है। जब गांव में रह रहे ग्रामीणों को किसी से बात करनी होती है तब उन्हें काफी परेशानी होती हैं। वह गांव से कुछ दूरी पर या किसी ऊंचे स्थान पर बात करने के लिए जाते है। इसके अलावा बात करने का और कोई विकल्प नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने सांसद मनीष जयसवाल से मिलकर गांव में मोबाइल नेटवर्क की व्यवस्था कराने की मांग की है