Wednesday, March 12, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

Bishnugarh News: बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

Bishnugarh News: संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस शुक्रवार को मनाया गया। इस मौके पर प्रखंड के कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाबा साहेब के योगदान एवं उनके विचारों को प्रस्तुत किया गया। प्रखंड के चेडरा स्थित अंबेडकर चौक में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रविदास महासभा के अध्यक्ष गुलाब राम के नेतृत्व में बाबा साहेब के समतावादी समाज निर्माण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

परिनिर्वाण दिवस को भारतीय संविधान के शिल्पकार और दलित-आदिवासी समाज के महान नेता के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के रूप में मनाया गया। कहा गया कि बाबा साहेब ने समतामूलक समाज की परिकल्पना की थी। उनकी परिकल्पना को आज साकार करने की जरूरत है। वे सामाजिक न्याय के प्रणेता तथा स्पृश्यता के विरोधी तथा उच्च आदर्शाे पर चलने वाले महापुरुष थे। हमें उनके जीवन से सीख लेते हुए संविधान की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। उनकी ख्याति देश हीं नहीं बल्कि विदेशों में भी थी। मौके पर रविदास महासभा के अध्यक्ष गुलाब राम, सचिव भीखन रविदास, प्रवक्ता महेन्द्र राम, बैजनाथ राम, भीम राम, किशोर राम, विजय राम, मनोज राम, सुरेश राम समेत कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular