Bishnugarh News: विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर पीड़िता ने थाना में मामला दर्ज कराया है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि बीते 29 नवंबर की रात में वह अपने मिट्टी के घर में दुधमुंहे बच्चे के साथ सोई हुई थी। इसी दौरान रात्रि करीब ढ़ाई बजे एक युवक बांस से बने कमजोर दरवाजे को तोड़कर कमरे में घुस आया तथा जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद गला दबाकर जान मारने की कोशिश करने लगा।
चीखने चिल्लाने पर दूसरे कमरे में सो रहे भैसुर तथा गोतनी मेरे कमरे में आई तथा आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत आकाकुम्बा परतंगा निवासी संतोष हेम्ब्रम के रूप में की गई। आरोपी को गांव के मांझी हड़ाम को सौंपकर आरोपी के परिजनों को भी सूचना दी गई। इसके बावजूद जब उनके परिजन नहीं पहुंचे तो थाना में सूचना दी गई। पीड़िता का पति दूसरे राज्य में कमाने गए हुए हैं। आवेदन के आधार पर पुलिस के केस दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।