Wednesday, March 12, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: एलआईसी एजेंट की डिक्की से 1.40 लाख ले उड़े उचक्के

Bishnugarh News: एलआईसी एजेंट की डिक्की से 1.40 लाख ले उड़े उचक्के

Bishnugarh News: विष्णुगढ़ के चेडरा निवासी एलआईसी एजेंट राजेन्द्र प्रसाद सिंह की बाइक की डिक्की से उचक्के 1.40 लाख रूपये ले उड़े। इसे लेकर उन्होंने विष्णुगढ़ थाना में आवेदन दिया है। कहा है कि ग्राहकों के प्रिमियम जमा करने को लेकर राशि की निकासी करने अखाड़ा चौक स्थित एसबीआई शाखा गए थे। वहां से रूपये की निकासी कर काले बैग में रूपये को डालकर बाइक की डिक्की में रख दिया। इसके बाद हनुमान मंदिर के पास स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर दुकान के अंदर प्रवेश किए। इसी बीच बाइक से पहुंचे दो उचक्कों ने डिक्की में रखे रूपयों से भरा बैग लेकर रफू चक्कर हो गए। घटना का पता चलते हीं तुरंत विष्णुगढ़ पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस घटनास्थल पहुंचकर आसपास दुकानों में लगे कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिसमें बाइक से फरार होते उचक्कों की तस्वीर कैद हो गई है। बताया जाता है कि उचक्के बैंक परिसर से एलआईसी एजेंट के पीछे लगे थे। इसके पूर्व भी विष्णुगढ़ बाजार में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है। फिलहाल पुलिस उचक्कों की पहचान करने में जुटी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular