Monday, March 10, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: चेन्नई से विष्णुगढ़ पहुंचा प्रवासी मजदूर का शव, माहौल हुआ...

Bishnugarh News: चेन्नई से विष्णुगढ़ पहुंचा प्रवासी मजदूर का शव, माहौल हुआ गमगीन

Bishnugarh News: विष्णुगढ़ के जोबर पंचायत अंतर्गत फुसरो निवासी प्रवासी मजदूर सरयू कुमार महतो पिता कोकिल महतो का शव मंगलवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजनों की करुण चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। इसे देख सभी की आंखे नम हो गई। बता दें कि सरयू महतो घर की खराब आर्थिक दशा देख कमाने के लिए चेन्नई गए थे। वहां वे तिरुपति जिले में इलेक्ट्रो स्टील टेस्टिंग के कॉन्ट्रैक्टर राधारानी इंटरप्राइजेज में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के काम में लगे थे।

इस बीच बीते रविवार को काम के दौरान दो मंजिला छत से गिरकर उनकी मौत हो गई थी। वे घर का एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। शव पहुंचने की सूचना पाकर महेंद्र महतो उर्फ माही पटेल, जितेन्द्र महतो, पिंटू कुमार, समाजसेवी सिकन्दर अली, घनश्याम महतो, नारायण महतो, कौलेश्वर महतो, मुकेश कुमार, सिकंदर कुमार आदि ने परिजनों से मिल कर संवेदना व्यक्त की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular