Bishnugarh News: अलपीटो में मुखिया द्वारा मनरेगा योजनाओं में किए गए गड़बड़ी तथा 27.87 लाख रूपये की सरकारी राशि के गबन के आरोप की जांच करने को लेकर गुरूवार को डीसी द्वारा गठित जांच टीम अलपीटो पहुंची। टीम ने पंचायत के हेठली बोदरा, उपरैली बोदरा, गुंडरो तथा अलपीटो गांव में मनरेगा द्वारा संचालित की गई गाय शेड समेत विभिन्न योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया।
टीम में जांच टीम में डीआरडीए लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के निदेशक, मनरेगा के सहायक अभियंता तथा मनरेगा बीपीओ दारू समेत अन्य लोग शामिल थे। टीम के एक सदस्य ने बताया कि सभी जगह गाय शेड बने हुए पाए गए। इन योजनाओं के बाबत अब तक सिर्फ लेबर पेमेंट हुआ है। लाभुकों के मेटेरियल पेमेंट का भुगतान अब तक लंबित है। सभी शेड में पशु रखने के कार्य में उपयोग होता हुआ भी पाया गया। कहा कि टीम की जांच का संयुक्त रिपोर्ट दो-चार दिनों के भीतर हजारीबाग डीसी को समर्पित कर दिया जाएगा।
Read Also- Bishnugarh News: सरकारी राशि के गबन के आरोप में मुखिया पर जांच के आदेश
बता दें कि विष्णुगढ़ बीडीओ अखिलेश कुमार ने प्रखंड के अलपीटो में मनरेगा योजनाओं में मुखिया, मुखिया पति, पंचायत सचिव, भेंडर एवं अन्य कर्मियों की मिलीभगत से बड़ी गड़बड़ी कर सरकारी राशि की हेराफेरी का आरोप लगाया था। जिसमें बीडीओ के प्रतिवेदन के आधार पर डीसी ने जांच टीम गठित की थी। इसमें तत्कालीन मुखिया के कार्यकाल में पदस्थापित तीन पंचायत सेवकों को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित किया गया है। बहरहाल, जांच रिपोर्ट के बाद आरोपों की सत्यता से पर्दा उठ सकता है।