Tuesday, March 18, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: संत निरंकारी मिशन द्वारा सत्संग कार्यक्रम का आयोजन

Bishnugarh News: संत निरंकारी मिशन द्वारा सत्संग कार्यक्रम का आयोजन

Bishnugarh News: संत निरंकारी मिशन रविवार को बनासो पंचायत के नावाटांड़ सामुदायिक भवन में सत्संग कार्यक्रम का किया गया। कार्यक्रम का संचालन सेवा दल के संचालक महात्मा हरेंद्र सिंह ने किया। मिशन के प्रचारक बरही के महात्मा डॉ एसएन सिंह ने मिशन के मूल उद्देश्य प्रभु परमात्मा की जानकारी देते हुए इनकी भक्ति करने को बताया। बताया कि मानव के जीवन का मूल कर्म प्रभु परमात्मा की जानकारी एवं पूजा है।

आज हम जात-मजहब एवं धर्म के नाम पर अलग-अलग भागों में बंटे हुए हैं। सद्गुरु हमें ब्रह्म का ज्ञान देकर सभी को आपसी भाईचारे के रास्ते पर चलना सीखा रहे हैं। वसुधैव-कुटुंबकम सारा जग-एक परिवार एक परमपिता परमात्मा की संतान हैं। इंसान का कर्म इंसानियत वाली होना चाहिए। सद्गुरु द्वारा बताए हुए सहनशीलता, नम्रता, प्रेम को आपस मे बढ़ाने की बातें कहीं। कार्यक्रम की शुरुआत सेवादल के भाई-बहनों द्वारा प्रार्थना गीत के साथ किया गया। सत्संग के उपरांत लंगर प्रसाद की व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं ने भक्त जीवन जीने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular