Bishnugarh News: गैड़ा पंचायत समिति सदस्य झामुमो हजारीबाग के मीडिया प्रभारी महताब हुसैन ने प्रखंड कि कृषि पदाधिकारी अभय कुमार को आवेदन देकर किसानों को अनुदानित दर पर बिजाई मशीन उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर कृषि विभाग के द्वारा कई तरह के कृषि यंत्र अनुदानित दर पर उपलब्ध कराए जाते हैं जो किसानों के लिए काफी लाभकारी होता है।
आज का युग आधुनिक तकनीक का है। ऐसे में किसानों को आधुनिक तकनीक से कृषि के लिए प्रेरित करना बहुत ही आवश्यक है। पारंपरिक खेती की वजह से हमारे क्षेत्र के किसान अपना लगत मूल्य भी नहीं जुटा पाते। जिससे पलायन जैसी समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है।
आधुनिक बिजाई मशीन रबी एवं खरीफ दोनों फसल के लिए काफी उपयोगी है। बिजाई मशीन से मक्का, मूंग, राई, सरसों राजमा जैसी फसलों को इसकी लागत अधिक होने के कारण बहुत सारे किसान इसको खरीद नहीं पाते हैं। अगर सरकार के द्वारा बिजाई मशीन उपलब्ध कराई जाती है तो किसानों की लागत कम होगी एवं उपज भी बढ़ेगी। आधुनिक तकनीक से खेती कर हमारे क्षेत्र के किसान सुखी संपन्न हो बन सकते हैं।