Saturday, February 22, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: गाल्होबार में विधायक ने चेकडैम निर्माण की रखी आधारशिला

Bishnugarh News: गाल्होबार में विधायक ने चेकडैम निर्माण की रखी आधारशिला

Bishnugarh News: विष्णुगढ़ के गाल्होबार में गुरुवार को मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने चेकडैम निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। जल संसाधन विभाग द्वारा बनने वाले इस चेकडैम निर्माण में 39.73 लाख रुपये की लागत आएगी। इस मौके पर विधायक ने कहा कि चेकडैम के बनने से आसपास इलाकों के खेतों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। जिससे किसान सालों भर उपज ले सकेंगे। क्षेत्र में बेरोजगारी भी कुछ हद तक कम हो सकेगी। उन्होंने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। इसके पूर्व विधायक ने बाजारटांड़ स्थित मां काली मंदिर में मत्था टेककर क्षेत्र के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। इसके अलावा जनता की समस्याओं को सुना तथा उसके निराकरण का भरोसा दिया।

मौके पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष अजय मंडल, महादेव देहाती, गौतम वर्मा, रंजीत गुप्ता, दीपू अकेला, पंकज कुमार, रूपेंद्र महतो, दिनेश कुमार, प्रवीण कुमार, कुंवर हांसदा, मुखिया गीता देवी, सतीश राम, छोटी शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular