- पूजा या विसर्जन जुलूस के दौरान कोई असामाजिक तत्व माहौल खराब करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा : एसडीओ
Barhi News : बरही नगर भवन में गुरुवार को सरस्वती पूजा को लेकर अनुमंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुड्डू व संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने किया। जिसमें एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, बरही प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो, पदमा प्रखंड विकास पदाधिकारी निधि राजवार, बरही अंचलाधिकारी अमित किस्कू, बरही थाना प्रभारी आभाष कुमार, बरही मुखिया संघ अध्यक्ष विजय यादव, गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार एवं चलकुस्सा थाना प्रभारी चितरंजन कुमार समेत बरही के कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में शामिल सभी जनप्रतिनिधियों ने बारी-बारी से बैठक को संबोधित किया और अपनी सुझावों को रखा।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने बरही चौक पर ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने के लिए बरही अनुमंडल प्रशासन को सुझाव दिया कि बरही चौक के 200 मीटर के परिधि में बस, ठेला एवं ऑटो समेत किसी भी प्रकार के अन्य वाहन को ठहरने की अनुमति ना दी जाने की अपील किया। इस दौरान एसडीपीओ अमित बिमल ने सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक संपन्न करने को लेकर जनप्रतिनिधियों, पूजा पंडाल आयोजक एवं गणमान्य लोगों से अपेक्षित सहयोग मांगा है। ताकि सरस्वती पूजा को शांति वा सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जा सके।
एसडीओ जोहन टुड्डू ने कहा कि पूजा या विसर्जन जुलूस के दौरान कोई असामाजिक तत्व यदि माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो उसे सख्ती से निपटा जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे, और विसर्जन के दिन बरही चौक पर एम्बुलेंस एवं मेडिकल की टीम साथ रहेगी। वहीं बैठक के अंत में शहीद दिवस पर भारत के वीर शहीदों के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर जिप प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, मुखिया शमशेर आलम, मुखिया मंगलदेव यादव, मुखिया मनोज कुमार, मुखिया सिकंदर राणा, मुखिया राजेंद्र प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र गोप, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार, पंसस मो तैयब, पंसस नवल किशोर, मुखिया प्रतिनिधि मो टिंकू आलम, मुखिया प्रतिनिधि मो ताजुद्दीन, पंसस प्रतिनिधि कामेश्वर दास, इंद्रदेव ठाकुर एवं पंसस प्रभु यादव समेत बरही प्रखंड एवं अंचल के दर्जनों कर्मी मौजूद थे।