Bishnugarh News: विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो निवासी दिवंगत पत्रकार प्रकाश पांडेय के असामयिक निधन को लेकर शुक्रवार को प्रेस क्लब हजारीबाग से जुड़े पत्रकारों ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। जिलाध्यक्ष उमेश प्रताप के साथ कई पत्रकारों ने उनके असामयिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रेस क्लब पीड़ित परिजनों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा।
बच्चों की शिक्षा भी बाधित नहीं होने दी जाएगी। मौके पर प्रेस क्लब हजारीबाग के जिलाध्यक्ष उमेश प्रताप, जिला सचिव मिथिलेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष अमरनाथ पाठक, जिला कार्यकारिणी सदस्य बबलू कुमार, अमूल्यचंद्र पांडेय, बटेश्वर कुमार मिश्र, सचिव जीवन सोनी, उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, उप सचिव भास्कर दुबे, ललित कुमार मिश्र, श्रीप्रसाद सोनी, मिथिलेश बर्मन, राजेश्वर महतो, इचाक अध्यक्ष गणेश कुमार, सचिव अनिल राणा समेत कई पत्रकार शामिल रहे।