Thursday, April 24, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: बनासो के नावाटांड में रेस्टोरेंट चाउमीन सेंटर का उद्घाटन

Bishnugarh News: बनासो के नावाटांड में रेस्टोरेंट चाउमीन सेंटर का उद्घाटन

Bishnugarh News: बनासो पंचायत के नावाटांड स्थित मिलन चौक में बुधवार को एसपी चाऊमीन सेंटर एवं रेस्टोरेंट का उद्घाटन कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल ने फीता काटकर किया। रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि गांव में खाने-पीने की कोई दुकान नहीं रहने पर लोगों को अन्य चौक-चौराहो में जाना पड़ता था। अब यह समस्या दूर होगी। वहीं, दुकान में समोसा, पकौड़ी, लड्डू ,मिठाई, चाऊमीन के अलावा शुद्ध सामान इस होटल से मिलेगा।

सभी सामान गुणवत्तापूर्ण और स्वादिष्ट होगा। उद्घाटन समारोह में भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष भवन निर्माण सुरेश राम, सुखदेव महतो, सुकर राम, तालो मांझी, जयराम मरांडी, तालो मुर्मू, मिस्त्री विजय कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular