Thursday, December 12, 2024
HomeLatest NewsBishnugarh News: महिला हिंसा विरोधी अभियान के तहत फुटबॉल प्रतियोगिता

Bishnugarh News: महिला हिंसा विरोधी अभियान के तहत फुटबॉल प्रतियोगिता

Bishnugarh News: महिला हिंसा विरोधी अभियान के 16 दिवसीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को भेलवारा फुटबॉल मैदान में महिला टीमों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समाधान संस्था द्वारा आयोजित कराए गए मैच को देखने के लिए विष्णुगढ़, चेडरा, भेलवारा तथा बेड़ा हरियारा की बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। प्रतियोगिता में टीम ब्लू तथा टीम येलो के बीच मैच खेला गया। जिसमें टीम येलो ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम ब्लू को दो गोल से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।

विजेता तथा उपविजेता दोनों टीमों को संस्था के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के हाथों पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मौजूद संस्था कार्यकारी निदेशक हिल्डा पिंटो ने कहा कि इस आधुनिक युग में भी समाज में आए दिन महिला हिंसा एवं उत्पीड़न की खबरें आती रहती है। ऐसा पीड़िता की चुप्पी, हक-अधिकारों की जानकारी का अभाव समेत अन्य कई कारणों से होता है। हिंसा एवं उत्पीड़न सिर्फ घर में नहीं वरन दफ्तर, सड़क, बाजार एवं कार्यस्थल पर भी होती है। इस खिलाफ मुकाबला करने के लिए अपने अधिकारों को जानना होगा। इसके विरूद्ध कई कानूनी अधिकार भी मिले हुए हैं। कहा कि अब चुप नहीं रहना है। महिला हिंसा एवं उत्पीड़न के खिलाफ प्रतिरोध करना है। इसमें पुरूषों की सहभागिता भी आवश्यक है। मौके पर संस्था अध्यक्ष संजीव भट्टाचार्जी, नीतू कुमारी, रश्मिलता, राहुल शीतल, प्रभा कुमारी, रीता देवी समेत कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular