Monday, March 10, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: सरकारी ईमेल आईडी का इस्तेमाल करते सीएससी संचालक धराया

Bishnugarh News: सरकारी ईमेल आईडी का इस्तेमाल करते सीएससी संचालक धराया

  • कई सालों से चल रहा था यह गोरखधंधा, करीब 30 लाख रुपये सरकारी राजस्व का हुआ नुकसान

Bishnugarh News: झारसेवा सरकारी मेल आईडी का इस्तेमाल कर अवैध तरीक से प्रमाण पत्रों की ऑनलाइन इंट्री करने के खिलाफ शुक्रवार को औचक छापेमारी अभियान चलाया गया। सीओ नित्यानंद दास द्वारा गठित टीम ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से विष्णुगढ़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर के बाहर संचालित विभिन्न सीएससी केन्द्रों की जांच की। जिसमें एक सीएससी केन्द्र द्वारा झारसेवा सरकारी मेल आईडी का इस्तेमाल कर हजारों की संख्या में आय, जाति, आवासीय, भूमि म्यूटेशन, ऑनलाइन रसीद, एलपीसी समेत कई तरह के प्रमाण पत्र ऑनलाइन किए जाने के मामले का खुलासा हुआ।

सीओ ने बताया कि झारसेवा मेल आईडी का इस्तेमाल कर एक सीएससी संचालक द्वारा गलत तरीके से विभिन्न प्रमाणपत्र ऑनलाइन किए जा रहे थे। यह गोरखधंधा बीते छह सालों से वे चला रहे थे। बताया कि ऑनलाइन आवेदन से प्रत्येक वर्ष विभाग को अनुमानित पांच लाख रूपये राजस्व की प्राप्ति होती है। इस तरह छह सालों में उन्होंने तकरीबन 30 लाख रूपये राजस्व का गबन किया। इसके अलावा परिसर के बाहर संचालित कई सीएससी केन्द्रों द्वारा अवैध तरीके से स्टांप टिकट एवं एफिडेविट भी बेचने की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिससे सरकारी राजस्व की काफी हानि हो रही थी। काफी कम राजस्व की प्राप्ति होने पर छानबीन में इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ। जिसके बाद सीओ द्वारा टीम गठित कर सीएससी केन्द्रों पर छापेमारी की गई। जिसमें कई रिक्त एविडेविट, स्टांप टिकट आदि बरामद किए गए। मामले में उक्त सीएससी संचालक पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। छापेमारी टीम में मो आरिफ, लोकेश कुमार, गौतम कुमार, मनोज श्रीवास्तव, अभिजीत कुमार समेत विष्णुगढ़ पुलिस की टीम शामिल थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular