Monday, February 3, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: अचलजामो में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर कमेटी गठित

Bishnugarh News: अचलजामो में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर कमेटी गठित

Bishnugarh News: प्रखंड के अचलजामो में आहूत सात दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर श्री बंशीधर मंदिर के प्रांगण में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि महायज्ञ की शुरूआत 3 मई को भव्य कलशयात्रा के साथ होगी। इसकी पूर्णाहूति 9 मई को होगी। इस बीच कई तरह के वैदिक कार्यक्रम संपन्न होगें। यज्ञ को लेकर 13 अप्रैल को ध्वजारोहण होगा।

यज्ञ को सफल बनाने को लेकर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष मोहन महतो, सचिव तापेश्वर रजक, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो, उपकोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, सहसचिव रामकुमार सोनी, विक्की प्रसाद, नारायण महतो, सुनील कुमार राय तथा उपाध्यक्ष हरिश कुमार पटेल, दशरथ महतो, चमेली गोस्वामी, बासुदेव महतो आदि मनोनीत किए गए। मौके पर कई ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular