Bishnugarh News: बनासो बाजार स्थित बजरंग कॉम्प्लेक्स से एक बाइक की चोरी हो गई। बाइक बनासो निवासी राजेन्द्र प्रजापति की थी। इसे लेकर उन्होंने विष्णुगढ़ थाना में आवेदन दिया है। कहा है कि वे बनासो बजरंग कॉम्प्लेक्स में स्थित एक दुकान में कपड़े की खरीदारी करने पहुंचे थे। करीब 15 मिनट बाद खरीदारी कर वापस आया तो देखा कि बाइक गायब है।
आसपास छानबीन में कहीं पता नहीं चला। बगल के एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर पता चला कि हेलमेट लगाकर एक अज्ञात व्यक्ति बाइक स्टार्ट कर चलते बना। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।