Saturday, November 8, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: सीएचसी के बाहर खड़ी बाइक चोरी

Bishnugarh News: सीएचसी के बाहर खड़ी बाइक चोरी

Bishnugarh News: विष्णुगढ़ सीएचसी के बाहर खड़ी एक बाइक को अज्ञात चोर शनिवार को ले भागे। चोरी गई बाइक आंगो थाना क्षेत्र के बेड़म निवासी नारायण कुमार महतो की है। इसे लेकर उन्होंने विष्णुगढ़ थाने में आवेदन दिया है। कहा है कि बाइक (जेएच02एडी 4307) को लेकर वे विष्णुगढ़ सीएचसी पहुंचे थे। बाइक को गेट के पास खड़ी कर अस्पताल के अंदर गए।

कुछ देर के बाद जब अस्पताल से बाहर आए तो देखा कि बाइक गायब है। आसपास खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल सका। कहा है कि उक्त बाइक हुरलूंग परसाटांड निवासी मामा तुलसी महतो के नाम से निबंधित है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बता दें कि विष्णुगढ़ क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। आए दिन बाइक चोरी, गृहभेदन, साइबर ठगी समेत कई मामले सामने आ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular