Bishnugarh News: टाटीझरिया प्रखंड में तबाही मचाने के बाद अब हाथियों का झुंड विष्णुगढ़ इलाके में आ धमका है। गुरूवार की रात को हाथियों के झुंड ने प्रखंड के गैड़ा पंचायत अंतर्गत किरतोडीह में जमकर तबाही मचाई। कई किसानों के खेत में काटकर रखी गई धान की बालियों को हाथियों के झुंड चट कर गए। इससे किसानों को भारी क्षति हुई है। किसान उस्मान अंसारी तथा तस्लीम अंसारी ने बताया कि धान की फसल पकने के बाद अब फसल की कटाई की जा रही है। धान की बालियों को वे काटकर खेत में रखे हुए थे। सुबह में उसे अपने घर में लाने वाले थे।
इसी बीच रात में अचानक 20-22 हाथियों का झुंड अचानक आ धमका और खेत में काटकर रखी गई धान की बालियों को चट कर गए। उन्होंने बताया कि खेत में करीब चार ट्रैक्टर धान था। हाथियों के झुंड ने बगल के खेत में छह कट्ठा में लगी अरहर की फसल को भी चर गए। इसे लेकर गैड़ा पंसस सह झामुमो के जिला मीडिया प्रभारी महताब हुसैन ने वन विभाग से पीड़ित किसानों के लिए मुआवजा की मांग की है। बताया जाता है कि हाथी गिरिडीह जिले के अटका की ओर से आए थे। क्षेत्र में हाथियों के आने की सूचना से किसान काफी डरे-सहमे हैं। उन्हें डर सता रहा है कि हाथियों का झुंड चार महीनों की फसल और पूंजी पर पानी फेर सकते हैं। झुंड में हाथियों की संख्या अधिक होने से किसान भी उसे भगाने में असहाय हो रहे हैं।
बता दें कि विष्णुगढ़ इलाके में हाथियों का झुंड प्रायः आ धमकता है। इसके पूर्व विस चुनाव के समय भी गैड़ा में झुंड ने तबाही मचाई थी। वहीं, मकई, धान, सब्जी समेत कई फसलों पर हाथी नुकसान पहुंचाते हैं। खेत में उनका पेट नहीं भरने पर गांव में घुसकर कच्चे मकान को ध्वस्त कर रखे गए चावल, मकई, महुआ आदि फल को चट कर जाते हैं। विद्यालय भवनों में रखी गई्र चावल की बोरियों पर भी निशाना बनाते हैं। सामना होने पर ग्रामीण तथा जानवरों की जान भी ले लेते हैं।