Monday, February 3, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News:सड़क समेत विस्थापितों की समस्याओं को लेकर सांसद मनीष जायसवाल से...

Bishnugarh News:सड़क समेत विस्थापितों की समस्याओं को लेकर सांसद मनीष जायसवाल से मिला शिष्टमंडल

Bishnugarh News: विष्णुगढ़ के विभिन्न गांवों में सड़क समेत डीवीसी विस्थापितों की समस्याओं को लेकर भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुखदेव रजवार के नेतृत्व में भाजपा का शिष्टमंडल सांसद मनीष जायसवाल से मिला। सांसद से मिलकर शिष्टमंडल ने विष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने का आग्रह किया। इस हेतु मांग पत्र भी सौंपा गया।

जिसमें लेदी मोड़ से एनएच 19 बगोदर तक अचलजामो, सिरैय होते हुए पीडब्लूडी सड़क स्वीकृति कराने, बरांय से सिमरिया होते हुए लेदी मोड़ तक पथ का चौड़ीकरण तथा मजबूतीकरण करवाने, नरकी बस्ती से गाल्होबार पथ का चौड़ीकरण, खरकी से गोमियां पथ का चौड़ीकरण, जोबर पंचायत सचिवालय से गाल्होबार स्कूल तक का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के अलावा विष्णुगढ़ प्रखंड के विभिन्न पीसीसी पथों को डीएमएफटी से कराने की मांग की है।

सांसद को विस्थापितों के हित में भी मांग पत्र सौंपा गया है। इसमें मैथन में शिफ्ट किए गए अधीक्षण अभियंता के कार्यालय को पुनः कोनार डैम में पुनः स्थापित करने, बोरो नाला में 500 मेगावाट का हाइडल पावर प्लांट की स्वीकृति, सिविल वर्क में विस्थापित परिवार को टेंडर में प्राथमिकता, पुनर्वास किए गए रैयतों को जमीन का मालिकाना हक दिलाने हेतु दाखिल खारिज करने करने की मांग की गई है। सांसद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए। मौके पर महामंत्री सुशील कुमार मंडल, पंकज महतो, बासुदेव मंडल, पूर्व मुखिया तापेश्वर रजक समेत अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular