Barkagoan News : एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस के अधीन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई का ढेंगा स्थित पुनर्वास कॉलोनी कैंप में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में 50 से अधिक महिलाएं द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए रंग बिरंगी कलात्मक रंगोली बनाई। बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला इकाई संरक्षिका की अध्यक्षा निहारिका द्वारा सफल प्रथम सुरभि, द्वितीय रीता देवी, एवं तृतीय सुबारना को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षा निहारिका ने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल महिला इकाई के उत्थान के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की कार्यक्रम आयोजित की जाती है, जिसमें सिलाई, कढ़ाई,बुनाई भांगड़ा, डांस डांडिया इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन कर महिलाओं को सशक्त एवं जागरूक की जाती है। उन्होंने कहा कि इस रंगोली प्रतियोगिता में महिलाओं की कलात्मक एवं गुणात्मक निखार देखने को मिली ।