Thursday, December 12, 2024
HomeLatest NewsBarkagoan News: कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्घाटन

Barkagoan News: कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्घाटन

Barkagoan News: एनटीपीसी NTPC माइनिंग लिमिटेड की पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने सामाजिक जिम्मेदारी के तहत ग्रामीण महिलाओं को सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया। एनटीपीसी माइनिंग और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट मैंत्री (MAITI) में आयोजित इस कार्यक्रम में पकरी बरवाडीह ने “जागृति महिला संघ” के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं और स्कूल की लड़कियों के लिए कई कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्घाटन किया। इन कार्यक्रमों में लाह से चूड़ियां बनाने, हस्तनिर्मित हर्बल साबुन बनाने, जैविक मसालों और मिलेट पाउडर का प्रसंस्करण जैसे कौशल विकास पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सोहराई-कोहवर पेंटिंग पर प्रशिक्षण युवा लड़कियों के लिए डिजाइन किया गया है ताकि वे स्थानीय कला, शिल्प और संस्कृति के माध्यम से अपनी सौंदर्यबोधी भावना को विकसित कर सकें और सशक्त हो सकें।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में “जागृति महिला संघ” की अध्यक्षा, तज़ीन फैज, और अन्य विशिष्ट अतिथियों में उपाध्यक्ष मीनाक्षी सक्सेना और परियोजना के उप महाप्रबंधक (सीएसआर/R&R), श्री एस.के. सेनापति ने शिरकत की। झारखंड सरकार के टूल रूम, रांची की ओर से एनटीपीसी मैत्री के प्रधान, इंजीनियर मिथलेश उपाध्याय ने “ऑनरिंग एक्सीलेंस” पुरस्कार से जागृति महिला संघ की अध्यक्षा को सम्मानित किया, जो ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उनके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देता है।कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु प्रतिभागियों ने इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रति अपनी उत्सुकता व्यक्त की और बताया कि ये कार्यक्रम उनकी जीवनशैली और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में मदद कर रहे हैं।

मुख्य अतिथि तजीन फैज ने प्रतिभागियों की प्रशंसा की और इस प्रकार के कौशल विकास कार्यक्रमों के महत्व को बताया। कार्यक्रम का समापन आयोजकों द्वारा प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular