Monday, March 10, 2025
HomeLatest NewsBarkagaon: रात की अंधेरे में हाईवा की चक्का चोरी करने वाले अपराधियों...

Barkagaon: रात की अंधेरे में हाईवा की चक्का चोरी करने वाले अपराधियों को पुलिस ने भेजा जेल

Barkagaon: बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार ने बड़कागांव कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बताया कि 20 दिसंबर को रात करीब 10:00 बजे केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम डंबाबागे के डंबाबागे स्टाफ होटल के पास खड़ा एक हाइवा के पास कुछ लोग लाइट जला कर कुछ हरकत कर रहें थें। जिसपर केरेडारी थाना के रात्रि गश्ती कर रहे एसआई टिंकू कुमार सिंह की नजर पड़ी और देखा कि सड़क किनारे खड़ा हाइवा नंबर OD 09वि 4048 का टायर खोल रहें हैं। पुलिस को आता देख लोग भागने लगे, उसमें से दो व्यक्ति रात की अंधेरे का फायदा उठाकर खेत की ओर भाग निकले और एक व्यक्ति बगल में खड़े बोलेरो को लेकर भागने का प्रयास करने लगा, तो गश्ती दल ने एक व्यक्ति और पूर्व से बोलेरो में बैठे एक व्यक्ति को पकड़ लिया। बोलेरो का जांच करने पर बोलोरो के अंदर टायर खोलने का एक प्रेशर जक लगभग 20 केजी का पाया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से चक्का खोलने के सामग्री के अलावा कई महत्वपूर्ण सामग्री बरामद किया है।

गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम शेखर कुमार पिता महावीर महतो, ग्राम जमीनडीह थाना सीकरी ओपी और नंदकिशोर कुमार पिता सुरेश महतो ग्राम थाना सीकरी ओपी का रहने वाला बताया। तत्पश्चात दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा केरेडारी थाना कांड संख्या 214/24 303(2) / 317(2)/60(a) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आगे एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि उक्त दोनों अभियुक्त का आपराधिक मामलों की भी गहन जांच की जा रही है। कहा कि सामाजिक माहौल बिगाड़ने वाले अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा, इसलिए लोग मेहनत करके आम ग्रामीण की तरह जीवन यापन करें। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से एसआई टिंकू कुमार सिंह और एएसआई मुकेश कुमार उपस्थित थें।

RELATED ARTICLES

Most Popular