- आर्केस्ट्रा कार्यक्रम कराने का लिया गया निर्णय
Barkagaon News: बड़कागांव प्रखंड के नापोखुर्द पंचायत अंतर्गत मुरली पहाड़ धाम में 14 जनवरी मकर संक्रांति मेले के आयोजन करने को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई व सर्व समिति से पूजा समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष मुकेश कुमार साव , उपाध्यक्ष पिंटू कुमार, सचिव सुभाष कुमार, उपसचिव छोटे मुंडा, कोषाध्यक्ष गणेश साव, उप कोषाध्यक्ष शिव कुमार, संयोजक चंदर साव , संरक्षक चंद्रिका साहू , रक्षा मंत्री गणेश साव पंसस, संगठन मंत्री शंभू साहू, उप संगठन मंत्री दीपक को चुना गया। एवं 16 सदस्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य का गठन किया गया।
मेले में भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होते हैं जिसे देखते हुए आर्केस्ट्रा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। मौके पर मुख्य रूप से गणेश साव ,चंदर साव उर्फ़ चंदर भाई चंद्रिका साव , मुकेश कुमार साव,नरेश साव ,कलेश्वर साहू, पवन कुमार, बालेश्वर साहू ,विक्की कुमार ,रविंद्र साहू , सुमित्रा देवी, विकास दीपक आर्यन,मोहन ,विवेक,रविंदर ,देवनाथ, कामेश्वर, विनोदमुंडा ,पवन साहू ,पवन मुंडा एवं अन्य उपस्थित थे।