Tuesday, March 11, 2025
HomeLatest NewsBarkagaon News: सांसद प्रतिनिधि ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

Barkagaon News: सांसद प्रतिनिधि ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

Barkagaon News: सांसद प्रतिनिधि अनिल मिश्रा ने बड़कागांव प्रखंड के सांढ पंचायत अंतर्गत नदिया पार संडही गढ्डा में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया । किसानों व कार्यकर्ताओं की मांग पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल एवं बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी के संयुक्त प्रयास से उपलब्ध करवाया गया। उद्घाटन के बाद मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में जितने भी समस्याएं हैं उसके समाधान के लिए हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल सदैव तत्पर है जिसको लेकर आप कभी भी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं। उक्त ट्रांसफार्मर से सांढ, होरम, शिवाडीह गांव के सैकड़ों किसान लाभान्वित होते है।

मौके पर मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख टुकेश्वर प्रसाद ,जयनारायण प्रसाद, कैलाश साव, उमेश दांगी, पूर्व मुखिया कार्तिक महतो, राजू रंजन,कृत्यानंद महतो, दीपक कुमार, जीतन साव,पपू कुमार रंजन, करम महतो, जुगल महतो,नाथू महतो, सुबासो देवी,पुष्पादेवी, मालो देवी समेत दर्जनों महिला-पुरूष मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular