Barhi News : बरही प्रखंड अंतर्गत केदारूत पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विकास सिंह मंगलवार को उपविकास आयुक्त कार्यालय पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने उपविकास आयुक्त मो इश्तियाक अहमद से मिलकर कटियोन में संचालित प्राथमिक विद्यालय को सुंदरीकरण कराने की मांग किया। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि उक्त विद्यालय का आज तक कभी सुंदरीकरण नहीं हुआ है।
जिसके कारण विद्यालय परिसर में आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। साथ ही कहा कि झाड़ियां भी उग गई है, जिससे बच्चों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं उपविकास आयुक्त ने भी उन्हें विद्यालय में सुंदरीकरण करवाने का आश्वाशन दिया। मौके पर विकास सिंह के मामा बसंत सिंह भी मौजूद थे।