Monday, March 10, 2025
HomeLatest NewsBarhi News: बेंदगी पंचायत मुख्यालय जाने के लिए नहीं हैं पक्की सड़क

Barhi News: बेंदगी पंचायत मुख्यालय जाने के लिए नहीं हैं पक्की सड़क

  • आजादी के करीब 77 वर्ष बाद भी नहीं कराया जा सका सड़क का निर्माण : सिकंदर राणा

Barhi News: बरही प्रखंड अंतर्गत बेंदगी पंचायत की सड़कें आजादी के 77 वर्षों बाद भी जर्जर हालत में हैं। पंचायत भवन तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर एनएच-31 से पंचायत भवन तक की सड़क की हालत बेहद खराब है और तालाब के पास पुलिया टूट जाने के कारण यहां किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। सड़क की दुर्दशा के कारण ग्रामीणों को अपने ही पंचायत भवन तक पहुंचने के लिए दूसरे पंचायतों का रास्ता लेना पड़ता है।

Barhi News: There is no paved road to go to Bendagi Panchayat headquarters

इस संबंध में मुखिया सिकंदर राणा बताते है कि जहां सामान्यत: पंचायत भवन तक की दूरी मात्र 3 किलोमीटर है, वहीं अब ग्रामीणों को 10 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। यह स्थिति न केवल समय की बबार्दी करती है बल्कि ग्रामीणों के लिए आर्थिक और शारीरिक परेशानी का कारण भी बन रही है। तालाब के पास का पुलिया लंबे समय से क्षतिग्रस्त है, और बारिश के मौसम में यहां दुर्घटनाओं का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। पुलिया के टूटने के बाद से यहां के लोगों का आवाजाही करना बेहद मुश्किल हो गया है।

Barhi News: There is no paved road to go to Bendagi Panchayat headquarters

सड़क मरम्मत के लिए आरईओ ग्रामीण कार्य विभाग से फाइल पास हो चुकी है, लेकिन अब यह फाइल रांची सचिवालय में अटकी हुई है। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि इस बार सड़क मरम्मत का काम शुरू होगा, लेकिन प्रक्रिया में देरी के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। बेन्दगी पंचायत के मुखिया सिकंदर राणा इस समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने संबंधित विभागों से कई बार अनुरोध किया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण वे बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।

ग्रामीणों की मांग

वहीं मुखिया एवं ग्रामीणों ने प्रशासन के अलावा विधायक व सांसद से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क और पुलिया की मरम्मत करवाई जाए। ताकि ग्रामीणों का सफर सुगम और व्यवस्थित हो सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular