- बालू उठाव शुरू, बन रहें हैं खाई, वन विभाग के पेड़ पौधों को पहुंच रही क्षति
Barhi News : सरकार बालू उठाव पर सख्त पाबंदी के बाद बालू की कीमत आसमान छू रहे हैं, लेकिन बालू माफियाओं का साहस और भी बढ़ गया है। अब बालू माफियाओं द्वारा नदी घाट के धार्मिक स्थल को भी नहीं छोड़ रहे हैं। बताते चलें कि बरही मुख्यालय से मात्र एक किलोमीटर दूर बरहीडीह स्थित प्राचीन नदी छठ घाट पर इन दिनों बालू माफियाओं का काली नजर पड़ चुकी है। फिलहाल वहां से ट्रेक्टर, बैलगाड़ी से बालू उठाव होना शुरू हो चुका है। बालू उत्खनन के प्रभाव से उक्त स्थल पर खाई भी बनना शुरु हो गया है, जो भविष्य में खतरे की घंटी बजा रही है।
ज्ञात हो कि वन विभाग ने भूमि सरंक्षण के उद्देश्य से नदी के किनारे पेड़ पौधा लगाया है, लेकिन स्वार्थ साधने हेतु उक्त स्थल पर उत्खनन होना शुरू हो गया है। जिसका प्रभाव से वन विभाग के द्वारा लगाए पेड़ पौधों को काफी क्षति हो सकती है। इस बाबत पूछे जाने पर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह से पूछे जाने पर बताया कि पहले इसकी जानकारी नहीं थी, अब हमें जानकारी मिली है, पेड़ पौधों को किसी हाल में बर्बाद होने नहीं दिया जाएगा,त्वरित कार्रवाई की जाएगी।