Barhi News : बरही प्रखंड अंतर्गत खोड़ाहर पंचायत के बिरहोर टोला एवं कदवा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका चयन को लेकर प्रमुख मनोज रजक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी बाल विकास पदाधिकारी जयपाल महतो के नेतृत्व में एवं पर्यवेक्षिका वीणा कुमारी की देखरेख में शनिवार को आमसभा का आयोजन किया गया।
वहीं बिरहोर टोला केवाल में सहायिका पद के लिए कुल दो अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया जिसमें टिकली बिरहोर एवं रेखा कुमारी शामिल है। साथ ही कदवा में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका चयन को लेकर कुल 11 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया। जिसमें सुनैना कुमारी, सुनीता कुमारी, मुंदरी कुमारी, रिंकू कुमारी, संगीता कुमारी, मनीषा कुमारी, सुधा देवी, सुनीता देवी, खुशबू कुमारी, मालती देवी एवं ममता देवी शामिल है।
मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी बाल विकास पदाधिकारी ने कहा कि योग्यता के अनुसार ही आंगनबाड़ी सेविका सहायिका चयन किया जाएगा। मौके पर मुखिया अनीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि खिरोधर यादव, उपमुखिया रोहित यादव एवं दीपक यादव समेत दर्जनों अन्य लोग मौजूद थे।