Monday, April 28, 2025
HomeLatest NewsBarhi News: यात्री ठहराव के पास गंदगी का अंबार, यात्री परेशान,...

Barhi News: यात्री ठहराव के पास गंदगी का अंबार, यात्री परेशान, आम जीवन अस्त व्यस्त

Barhi News: बरही चौराहा यात्रियों को चारों दिशा में बस ऑटो से आवागमन का सुलभ साधन है। चाहे बनारस, पटना, जमशेदपुर या कलकत्ता जाना हो तो यात्री बरही चौक पहुंचते हैं और उन्हें चौबीसों घंटा बस वाहन से सुविधा मिल जाती है। लेकिन यह सुविधा सवारियों के लिए आफत से कम नहीं है। यात्रियों के लिए ठहराव की व्यवस्था बिल्कुल शून्य है। यदि समय पर यात्री को बस का इंतजार करना पड़े तो चौराहे में फैले दुर्गंध से नाक सिकोड़ और नाक पर रुमाल रख उसे हाय तौबा करना ही पड़ता है। बरही चौक से गुजरने वाले यात्री यदि ठहराव कर ले तो शहर में फैले गंदगी का सामना उसे करना ही पड़ता है। स्थानीय लोगों को इस गंदगी का झेलना आदत सी हो गई है। चौक चौराहे पर फैले गंदगी का न स्थानीय प्रशासन प्रवाह है और न एनएच के अधिकारियों को इस ओर ध्यान है।

गंदगी का वजह : बरही चौक समीप सड़क पर मछली की दुकानें सजती है, बिक्री के बाद उसका अवशेष सड़कों पर छोड़ दिया जाता है। दूसरा वजह ठेले खुमचे फलों का अवशेष भी इस गंदगी कारण है। इतना ही नहीं कुछ लोग सड़क को कूड़ेदान समझ कर घर की गंदगी भी सड़क पर ही फेंकने का आदत सी बन गई है। यह सारा प्रक्रिया लोगों के नजर के सामने होता है, लेकिन लोगों को चुप रहने में अपनी भलाई समझते हैं, क्योंकि इस बीच बोल कर वैसे लोगों से उलझना नहीं चाहते। बता दें कि बरही में चुंगी वसूली से सरकार को लाखों रूपये की राजस्व की प्राप्ति होती है। इसके अलावा बरही चारों रोड में यात्री बस एवं अन्य वाहनों के ठहराव से वसूली रकम यहां के एजेंटों को जेब में जाती है। यहां तक कि यहां बड़े व्यवसायिक दुकानें हो या फुटकार और सब्जी की दुकानें हो, बरही चौक चौराहे की सफाई से कोई मतलब नहीं रहा है। आखिर शासन, प्रशासन, सामाजिक लोग या फिर जन प्रतिनिधियों को इस पर ध्यान क्यों नहीं जा रहा है। कहावत है कि मैं भला तो जग भला, लेकिन सामने आग लगता रहे तो उसे क्या मतलब, जब उनकी घर में आग लगे तो जाने। अन्य कार्यों में इन सभी का फोटो अखबारों में खूब चमकते हैं। बरही चौक की गंदगी यहां का व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular