Barhi News : 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के तत्वाधान में रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज, बरही के प्रांगण में संविधान के प्रस्तावना का शपथ समारोह किया गया। कार्यक्रम कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विजय कुमार सेना मेडल के निर्देश में करवाया गया। जिसमें महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डा. अजय कुमार रंजन के द्वारा एनसीसी कैडेट्स व महाविद्यालय के कर्मियों को संविधान के प्रस्तावना का शपथ दिलवाया गया। समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विमल किशोर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम की सफलता में महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स की अहम भूमिका रही। मौके पर महाविद्यालय के डॉ अरुणा रानी, डॉ संजय कुमार वर्णवाल, डॉ अजय रविदास, डॉ गिरधारी यादव, डॉ कुमारी सुषमा, प्रो हीरामन साव, डॉ बद्री साव, डॉ नैयर इकबाल, डा. सरिता सिन्हा, प्रो संजय बक्शी, डॉ एसी बसु, डॉ अंजली कुसुम ओम, डा संगीता चौधरी, डॉ बीडी मोदी, डॉ महेश यादव, प्रो. अब्बास, प्रो तमन्ना परवीन, प्रो.बबिता, डॉ सीमा सिन्हा एवं नॉन टीचिंग दिनेश्वर प्रसाद यादव, हरेंद्र सिंह, दिनेश यादव, त्रिभुवन यादव, निर्मला व एनसीसी कैडेट्स में सीनियर कैडेट्स किशोर कुमार दास, इरफान अंसारी, अनिल कुमार, रानी कुमारी, काजल, मनीषा, निशा, राजन, सन्नी, सुमित, रंजन एवं रूबी आदि शामिल हुए।