Tuesday, February 4, 2025
HomeLatest NewsBarhi News : मो कयूम समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने दुगोला का किया...

Barhi News : मो कयूम समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने दुगोला का किया उद्घाटन

Barhi News : बरही प्रखंड अंतर्गत डपोक पंचायत के पांडेय में बसंत पंचमी के अवसर पर दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बरही पूर्वी क्षेत्र के पूर्व जिप प्रतिनिधि मो कयूम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय मुखिया इंदिरा देवी एवं डीलर संघ अध्यक्ष डोमन पांडेय शामिल हुए। जहां सभी अतिथियों का फुल माला एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। वहीं दुगोला कार्यक्रम में छपरा से आए बिट्टू तिवारी एवं औरंगाबाद से पहुंचे संजय रसीला के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

इस दौरान मो कयूम ने कहा कि सरस्वती पूजा बसंत पंचमी के दिन की जाती है, जिसका उद्देश्य है कि मां सरस्वती से ज्ञान, विद्या, कला और रचनात्मक की प्राप्ति हो। सरस्वती पूजा के दिन, लोग अज्ञानता को दूर करने और खुद को प्रबुद्ध करने के लिए विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन रविदास, उमेश पांडेय, सुरेंद्र यादव, विकाश पांडेय, उपेंद्र पांडेय, संजय पांडेय, संतोष पांडेय, विनोद पांडेय एवं वीरू यादव समेत सैकड़ो अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular