Barhi News: बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने नववर्ष के अवसर पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो से मुलाकात की। यह मुलाकात कांके रोड स्थित विधानसभा अध्यक्ष के सरकारी आवास पर हुई। इस दौरान विधायक मनोज कुमार यादव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर विधानसभा अध्यक्ष को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।
मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मुलाकात को लेकर विधायक मनोज यादव ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी। उन्होंने कहा कि नववर्ष की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा और नए संकल्पों के साथ करनी चाहिए और यह मुलाकात उसी दिशा में एक प्रयास थी। विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने भी विधायक मनोज यादव को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विधायक और विधानसभा के अन्य सदस्यों का सहयोग राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग और संवाद को मजबूत बनाने पर जोर दिया।