Barhi News : बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने बढ़ती ठंड को देखते हुए बरही के विभिन्न चौक – चौराहों पर अलाव की व्यवस्था किया। वहीं अलाव की व्यवस्था होने से लोग काफी खुश नजर आए। इस दौरान विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुए जगह – जगह अलाव की व्यवस्था की गई है। आगे भी चौक – चौराहों पर अलाव की व्यवस्था हो इसके लिए अधिकारियों से बात भी की गई है। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का उद्देश्य है कि निस्वार्थ भाव से मै क्षेत्र की जनता का सेवा करता रहूं। साथ ही कहा कि मैं विधायक बनकर नहीं बेटा बनकर ऐसे ही क्षेत्र की जनता का सेवा करता रहूं।
मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, बरही पश्चिमी जिप सदस्या प्रीति गुप्ता, सद्भावना विकास मंच अध्यक्ष राज सिंह चौहान, नंदकिशोर कुमार, अमित राणा, मनोज यादव, प्रदीप चंद्रवंशी, कैलाश ठाकुर, तारा देवी, सोनू केसरवानी, पिंटू केशरी एवं सोनू चंद्रवंशी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।