Saturday, January 18, 2025
HomeLatest NewsBarhi News : बकाया मानदेय को लेकर धरना पर बैठे कर्मचारियों...

Barhi News : बकाया मानदेय को लेकर धरना पर बैठे कर्मचारियों के समर्थन में पहुंचे विधायक

  • कर्मचारियों का मानदेय भुगतान के बाद ही सड़क निर्माण कार्य होगा : मनोज यादव

Barhi News : सिक्स लेन सड़क निर्माण कंपनी कौशल इंजीनियरिंग लिमिटेड के कर्मचारियों ने शनिवार को कंपनी के मेन गेट पर ताला जड़ धरने पर बैठ गए। नौ माह से बकाया मानदेय भुगतान न होने के कारण कर्मचारियों ने सड़क निर्माण का कार्य ठप कर दिया है। कर्मचारियों के समर्थन में पहुँचे बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। वहीं विधायक ने कंपनी के प्रबंधक सुमन चटर्जी व कमलेश मिश्रा से बात कर जल्द मानदेय भुगतान करने की बात कही। विधायक ने स्पष्ट कहा कि जब तक कर्मचारियों का मानदेय भुगतान नही होता तब तक सड़क निर्माण कार्य बंद रखें।

इस दौरान विधायक ने एनएचआई के पीडी से टेलीफोनिक बात कर मंगलवार को कंपनी और एनएचआई के अधिकारियो व कर्मचारियों से वार्ता करवाने की बात पर सहमति बनी। धरना पर बैठे कर्मियों में प्रकाश रजक, बिंदेश्वर यादव, बिनोद पांडेय, रामप्रवेश पांडेय, सुभाष सिंह, राजू सिंह, जमुना पांडेय, राजू सिंह, सुबोध सिंह, जितेंद्र सिंह, अमित पाठक, अमित पाठक एवं जयंत सिंह समेत कई अन्य शामिल हुए।

मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेंद्र रजक, प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, पूर्व मुखिया अनील पांडेय, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी, सिंघरावां मुखिया संतोष सिंह, समाजसेवी अशोक सिंह, जगदीश यादव, प्रेम यादव, सुदीप सिंह, छोटू चंद्रवंशी, रविश सिंह, विवेक पांडेय, दयानिधि पांडेय, छत्रधारी यादव एवं गणेश गुप्ता समेत दर्जनों अन्य लोग मौजूद थे

RELATED ARTICLES

Most Popular