Thursday, December 12, 2024
HomeLatest NewsBarhi News : जेएलकेएम नेता कृष्णा यादव ने उरवां में लग रहे...

Barhi News : जेएलकेएम नेता कृष्णा यादव ने उरवां में लग रहे सोलर प्लांट के खिलाफ किया प्रदर्शन

  • स्थानीय लोगों को रोजगार एवं मुफ्त बिजली पानी देने का किया मांग

Barhi News : चंदवारा प्रखंड अंतर्गत उरवां में एनटीपीसी और डीवीसी द्वारा सोलर प्लांट लगाए जाने पर जेएलकेएम नेता कृष्णा यादव के नेतृत्व में स्थानीय युवाओं ने धरना प्रदर्शन किया। धरना पर बैठे युवाओं ने बताया कि स्थानीय युवाओं को रोजगार ना दिए जाने और डीवीसी द्वारा विस्थापितों से किए गए वादों को पूरा नहीं किए जाने की बात कही। इस दौरान कृष्णा यादव ने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए और डीवीसी द्वारा विस्थापितों से किए गए वादों को पूरा भी करना चाहिए। वहीं उन्होंने सोलर प्लांट लगने से मछुआरों को होने वाली परेशानियों का भी जिक्र किया और उनकी समस्याओं को भी सही मंच पर उठाने की बात कही।

धरना प्रदर्शन में पंसस रामबिलास पासवान, शीतल यादव, अर्जुन दास, बजरंगी यादव, मो दानिश, महेंद्र पासवान, मो इनामुल, पप्पू यादव, मुकेश मोदी, राहुल पासवान, पंकज कुशवाहा, रूपेश कुशवाहा, सुरेंद्र राणा, विक्की पांडेय, नीरज पांडेय, अनिल दास, विकास पासी, रोहित यादव, रंजीत शर्मा, सुधीर यादव, सचिन कुशवाहा, राजकुमार पासी, प्रदीप पांडेय एवं मंटू पासवान समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular