Barhi News: झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ने बुधवार को बरही में जितेंद्र प्रसाद केसरी पिता सुखदेव प्रसाद केसरी के मकान को सरफेसी एक्ट के तहत सील कर अपने कब्जे में ले लिया। उक्त कार्रवाई उपायुक्त के द्वारा दी गई आदेशानुसार के तहत दंडाधिकारी रीतलाल रजक, पुलिस बल एवं झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एम.सी पॉल के नेतृत्व में की गई।
क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पॉल ने बताया कि जितेंद्र प्रसाद केशरी के द्वारा 2015 में ग्रामीण बैंक से होम लोन के रूप में ऋण लिया गया था। ससमय पर ऋण राशि चुकता नहीं करने के कारण उनका खाता दिसंबर 2020 में एनपीए हो गया था । ऋणकर्ता को बार बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भी बैंक की बकाया राशि चुकाने में इच्छुक नही थे। अंततः सरफेसी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ऋणकर्ता के घर को जब्त किया गया। इसकी सूचना ऋणीकर्ता को ससमय दंडाधिकारी के उपस्थित में दी भी गयी थी। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पॉल ने बताया कि अगर ऋणकर्ता बैंक की बकाया राशि चुकाने में असमर्थ रहे तो उनके घर को नीलामी प्रकिया के घर को नीलाम कराया जाएगा।
इस मौके पर दंडाधिकारी रीतलाल रजक, पुलिस बल एवं झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एम.सी पॉल के अलावा बरही शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार, वरीय प्रबंधक संतोष कुमार, एन पी ए प्रबंधक आशुतोष कुमार, रिकवरी एजेंसी के जोनल प्रबंधक उमेश कुमार सिंह एवं आस पास के कई लोग मौजूद थे।