Barhi News: बरही चौक पर बीते रात्रि बरही कोनरा निवासी मो अली रजा की फॉर्च्यूनर कार संख्या जेएच 02 बीएम/2200 में पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे फॉर्च्यूनर कार की पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि कार में सवार सभी लोग बाल बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक अली रजा हजारीबाग से बरही लौट रहे थे। बरही चौक पर पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मारते हुए तेजी से भाग निकला।
उस ट्रक की पीछा की गई। रसोइया धमना मोड के पास ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ट्रक की बरही थाना के आई है। अली रजा ने बरही थाना में लिखित शिकायत की है।